Indian Comics Fandom Annual Poll 2015

gtD0Ql1433533698
Campfire Graphic Novels (37.4% Votes) surpasses 3-time champion Holy Cow Entertainment (22.3% Votes) to win ICF’s Fourth Annual Poll !!! Congratulations Team CGN. Yali Dream Creations clinches podium spot with 11.8% Votes.

Partner Communities – Indian Comics Universe Fan Club, RFN, RCF, Indian Comics Galaxy, Indian Comics Fans Junction, Comics Diwane.

*Inactive publications featured during 2012-2014 polls, indie publishers with very little following or publishers which mainly publish reprints (ACK Media etc), not included in the poll list this year.

Interview with Mithilesh Gupta

11069559_854063024641710_228168710821668926_n

Promo Poster by Tadam Gyadu
 
कॉमिक्स प्रशंषक और कलाकार श्री मिथिलेश गुप्ता से उनकी आगामी फैन लाइव-एक्शन फिल्म “बांकेलाल और क्रुकबांड” और अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर हुयी बातचीत के अंश। आशा है इस फिल्म को अच्छा रेस्पोंस मिले और अपने उद्देश्य में सफल हो।
*) – अपना और अपने साथियों का संक्षिप्त परिचय हमसे करायें। 
पहले तो सभी कॉमिक्स प्रेमियों को मेरा नमस्कार, मैं भी आप सभी की तरह एक कॉमिक्स प्रेमी हूँ. मेरा नाम मिथिलेश गुप्ता है और मैं यु तो इंदौर का रहने वाला हूँ .पर यहाँ हैदराबाद में ३ साल से रह रहा हु और एक हेल्थ केयर MNC में काम करता हु। मेरी इस मूवी की टीम में और ३ मुख्य लोग शामिल हैं
जिनसे मेरी मुलाक़ात हैदराबाद कॉमिक्स कोंन  में हुयी थी ,सभी कॉमिक्स फंस हैं और हैदराबाद में ही कार्यरत हैं।
प्रद्युम्नदेव जोधा जी जो की राजस्थान से हैं  और वो विक्रमसिंह के किरदार में हैं .और इस फिल्म के प्रोडूसर भी हैं .उनके बिना ये फिल्म बनाना मुमकिन नही था। दुसरे “मोहन मौर्य ” जी हैं जो क्रूक् बांड के किरदार में हैं और राजस्थान से ही हैं, और उन्होंने इस फिल्म के लिए २ गाने लिखे हैं .
तीसरे सिद्धार्थ गुप्ता जी जो “ग्वालियर ” से हैं और इस फिम्ल में “मोटू ” के रोले में नज़र आएंगे .
*) – फिल्म को बनाने का विचार कैसे आया और क्या माहौल था मूवी बनने से पहले?
साल के पहले महीने में मेरी एक documentary film जो की चेतन भगत के नावेल “हाफ गर्लफ्रेंड ” पर आधारित है बन के रिलीज़ हो चुकी थी ..लोगो का अच्छा रेस्पोंसे मिला .जिसकी शूटिंग मेरे मोबाइल से मध्यप्रदेश और बिहार में की गयी थी। इस के बाद मैं अपनी एक हॉरर नावेल लव ट्रायंगल पर काम कर रहा था २ दिन की शूटिंग भी हो गयी थी पर कैमरा अच्छा नहीं था तो कहानी बंद टालनी  पड़ी। तभी मुझे कॉमिक्स पर कुछ काम करने का विचार आया ,हालाँकि ये विचार आने का एक रीज़न ये भी मान सकते हैं की प्रद्युमन भाई के पास कुछ कॉमिक्स चरित्रों के ड्रेस बने हुए थे कॉमिक कोंन के लिए,
मतलब अब मेरे दिमाग में कहानी घुमने लगी और प्लान बन गया बस मेने इन तीनो को मन में रखकर ४ चरित्रों वाली कहानी गढ़नी शुरू की . “बांकेलाल और क्रूक् बांड ” और मुझे लगता है सभी अपने किरदारों में एक दम फिट लगे हैं। मेने इन् चारो को फोन करके अपना कांसेप्ट सूनाया की मैं एक मूवी बनाना चाहता हूँ पहले तो कुछ लोग नहीं मान पाए ,मेने सन्डे को मिलके समझाने का कहा …और एक मीटिंग करवाया।
इसके पहले हम सब एक दो बार ही मिले थे ..हैदराबाद में, फिर क्या  था मेने जब अपने डायरेक्शन के नज़रिए से इन्हें समझाया यकीन मानिय एक ने भी ना नहीं बोला.मतलब सबको मेरा  कांसेप्ट पसंद  आ गया था। और प्रद्युमन भाई के पास २ बड़े कैमरे भी थे मतलब काम हो गया था और फिर इस मूवी पर पूरे जोरो से मेने काम करना शुरू कर दिया शूटिंग के लिए।
*) – क्या प्रक्रिया रही इस फिल्म को बनाने में? 
एक्टिंग. सबको यही लग रहा था होगा या नहीं ,मेने कहा जेसे आप उन् किरदारों को कॉमिक्स में पढ़ते हैं उसे अपने आप में ढाल लो .बस फिर उस एक हफ्ते सब उन् किरदारों की पढने में फिर से बिजी हो गए थे ….हालाँकि हमारे पास ओनली सन्डे ही था बाकी दिन ऑफिस का था .प्लान था एक सन्डे में इश  फिल्म को फिल्म लेन्गे. अब हमारे पास ड्रेस थी। २ बड़े कैमरे भी हो गए थे। मेने स्क्रिप्ट एक हफ्ते में लिख चूका था ..अगले हफ्ते ही हमारे मीटिंग के शूटिंग स्टार्ट कर दी गयी फ़रवरी के पहले वीक में .लोकेशन था प्रद्युमन भाई का बड़ा फ्लैट जिसे हमने क्रूक्बोंद का ऑफिस बनया था और कुछ बाहर की शूटिंग एक जंगल और रोड पर करनी पड़ी। एक दिन में शूटिंग नहीं हो पायी .क्युकी बांकेलाल और विक्रमसिंह के ड्रेसिंग में १ घंटा तक लग जाता था फिर मैं स्क्रिप्ट पढ पढ़ कर चारो के किरदारों को सेट पे एक्ट करने बताता था …काफी टाइम लग रहा था क्युकी बार बार प्रैक्टिस करनी पडी .अरे भाई पन्नो से चरित्रों को निभाना कोई आसान काम नही था, और फिर नेक्स्ट वीक फिर शूटिंग  करना पड़ा।
टाइम की कमी के कारण नेक्स्ट शूटिंग २ हफ्तों के बाद की, काफी सीन्स फिर से करने पड़े ,और ऐसे १ महिना निकल गया .काफी ट्विस्ट जनम लेने लगे थे ,हम सब एक्टर्स तो हैं नहीं फिर भी हमने अपने आप के एक्टर्स को बहार निकाल के एक्टिंग की है जो आपको जरुर पसंद आयेगी . सभी ने फिल्म को बनाने में काफी न्यू न्यू आइडियाज दिए हैं ,जो इस फिल्म की  जान हैं।
*) – फिल्म को बनाने में क्या क्या challanges आये ?
काफी सारे ,,,,,,,क्युकी सभी का अपना जॉब भी था और हमारे पास सिर्फ एक सन्डे होता था ,,,पर उसमे भी अगर एक का भी सन्डे फ्री न हुआ तो बाकी ३ कुछ नही कर पा रहे थे। रात रात भर जाग जाग जार शूटिंग करी गयी और काफी क्लोज हो गए हम सब, सेट पर डिनर के साथ साथ मस्ती भी काफी होती थी .
सभी की हार्ड वर्क की मैं तारीफ़ करूंगा जिन्होंने इतना साथ दिया और मेरे वर्क पे भरोसा किआ …मैं जेसा चाहता था मूवी उससे भी बेहतर बन रही है इसलिए टाइम लग रहा है और अब शूटिंग हो चुकी है। फिल्म को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए अब २ sundays सिर्फ डबिंग में जा रहे है जो काफी समय ले रहा है .और मैं ऑफिस से आकर एडिटिंग वर्क भी कर रहा हु .तो वहीँ  सोंग्स की धून भी मोहन जी और मैं बना रहे थे। चूँकि ये fanmade फिल्म है और हमरे पास कोई फंडिंग नहीं थी, हम सबने मिलके ये सब किया है और वर्क तो बहुत जादा हुआ है कैमरे के पीछे भी काफी दोस्तों ने हार्ड वर्क किया है।
*) – किस तरह कि कहानी देखने को मिलेगी फैन्स को? 
कहानी एकदम न्यू होगी, क्युकी क्रूक बांड  और बांकेलाल तो एक कॉमिक्स के हैं नहीं मेने उन्हें दो अलग अलग कॉमिक्स से उठाया है . उन्हें वेसा ही दिखाया है जेसा वो कॉमिक्स में होते हैं . पर दोनों का एक साथ मिलाप एकदम सुपर है (हा हा हा ) खूब हँसेंगे आप सब। हमने कभी इन् किरदारों को पन्नो से बहार तो देखा नही , मुझे उम्मीद है आप लोगो को जरुर अच्छा लगेगा इन् दो कॉमेडी पात्रों को देख कर और इसमें कुछ सुपर हीरोज आपको गेस्ट रोले में भी दिख सकते हैं।
*) – आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बतायें।
ट्रेलर काफी फंस को  पसंद आया है और आ भी रहा है। मूवी के अछे रेस्पोंसे मिलने पर ऐसे ही कुछ और प्रोजेक्ट्स आपको देखने को मिलेंगे .जो की लाइन में हैं और इसके बाद मैं अपनी होर्रोरे मूवी “माय रूममेट -एक होर्रोरे लव स्टोरी ” जो २ कपल्स की कहानी है – की शूटिंग स्टार्ट करूँगा जो की बहुत बेस्ट होगी ..जिसका एक पोस्टर भी आ चूका है, उसके बाद मोहित शर्मा जी के कुछ प्रोजेक्ट मेरे पास आ चुके है और वर्क चल रहा है .समाज से जुडी कुछ और मूवीज भी आने वाले है। अच्छा लग रहा है जादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं , उम्मीद है फ्यूचर में काफी अछे फिल्म बना पाउँगा और मेरा ये जुनून कामयाब होगा .
*) – कॉमिक्स फैन्स के लिए कुछ शब्द…. 
इतना ही कहूँगा मैं कोई दूसरा नही आपकी ही तरह एक कॉमिक्स फेन हूँ, हैदराबाद कॉमिक्स कोंन में “तिरंगा ” बनाने के बाद फंस ने बहुत लाइक किया जिसके दम पे ये बना पाया हु। प्रद्युम्न भाई जो को “डोगा “बनते आये हैं कॉमिक कोंन  में,वो मेरे लिए एक inspiration हैं उनको सलाम .
और मैं भी कॉमिक्स की दुनिया में कुछ अलग कर रहा हु, सायद आपको पसंद आये, कोई सपोर्ट नही है किसी से जो है आप सबके जेसे फंस ही है। तभी ये बना पाया हूँ. दिन रात हम जुटे हैं एक साथ ताकि फिल्म अच्छी बन के सामने आये, आप सब का सहयोग चाहिए बस।
थैंक यू आल .
“कॉमिक्स हैं हमारा जूनून “
आपका
मिथिलेश गुप्ता

You & Me Film-Production | Facebook

– मोहित शर्मा (ज़हन)

Indian Comics Fandom (Vol. 8) Info

Indian Comics Fandom (Volume 8) – Special Audio Edition 
 
https://soundcloud.com/mohit-trendster/sets/indian-comics-fandom-vol-8
icf
8 Podcasts, 58:09 Minutes
icf8
Special Thanks to Mr. Arun Prasad (Researcher, Comics Collector)

Mohit Trendster January 2015 Update

Mohit Trendster January 2015 Update

Namastey! 🙂 Off to a good, positive start this year.
*) – Now regular columnist, reporter for Dainik Prabhat daily Newspaper and News First Regional Channel (Meerut, Uttar Pradesh)
*) – Freelance Talents Invitational Writers-Poets Face off Event successfully completed, Mr. Amit Rawat won the event.
*) – Creation and registration of a community for authors – Writers Den.
*) – Special Audio Magazine Indian Comics Fandom (Vol. 8)
*) – Audiobook version of “Desi-Pun!” (2011) and “The Aryanist Journal # 02”(2014) released, zamzar robotic voice.
*) – Social Message Comic Stip on Blood Donation (used by few NGOs and Hospitals)

Khap Tau says “Donate Blood !!”

*) – Randomiya Webcomic with Soumendra Majumder, Manabendra Majumder Starts….. 🙂 #Randomiya…..
*) – Special Story – “Asli waala Love” Roobaru Duniya (February 2014)
*) – More podcasts, recordings, audio stories and short films very soon.

Certificates – Indian Comics Fandom Awards 2014

Certificates – Indian Comics Fandom Awards 2014

ICF Awards 2014 Certificates
Certificates designed by Mr. Vibhuti Dabral

For all the certificates, details visit –  Indian Comics Fandom Awards 2014 

??????????

Mohit Trendy Baba – December 2014 Info

Namastey! 🙂 It’s been a busy year for me. I have been fortunate to work on variety of projects and collaborate with some amazing artists. Time for December 2014 archiving….

 *) – Recorded 5 new podcasts on comics, fiction, music and sports. (Mohit Trendster, SoundCloud and allied websites)
 —————-
 *) – Published second edition of The Aryanist Journal
 10636533_10205371883643804_8437631461672648484_o(1)

*) – Attended Comic Fan Fest 2014 event, shared my views in a brief interview.

*) – Cover Story for Roobaru Duniya Special Joint Edition (December 2014 – January 2015)

 
*) –  “Duality” Digital Painting with Mr. Vibhuti Dabral
 Vibhuti Dabral

“Based on an idea by the ever awesome Mohit Sharma Trendster

Duality permeates our lives. There’s Prakriti and Purush, Man and Woman, Good and Bad, Light and Dark, and so on. This painting is heavily influenced by the ancient Indian philosophy of Dvaita and the myth of Adam and Eve, the serpent who tricked them into eating the fruit from the Tree of Knowledge. The division however, only signifies that all existence is one. The two are complementary. They complete Creation.

It is very probable that our creation myths originate in the visions the ancient shamans had when they ingested psychoactive substances as a part of a spiritual or recreational practice. These substances, also known as entheogens or hallucinogens are many, but the most common and popular remain: cannabis/marijuana, Psilocybin mushrooms aka magic/psychedelic mushrooms, Ayahuasca, Peyote (Lophophora williamsii, Datura (Datura stramonium), etc. In the 20th century, Lysergic Acid Diethylamide(LSD), and Dimethyltryptamine (DMT)[also a part of Ayahuasca, a brew traditionally used in some Amazonian cultures for psychoactive purposes] became widely known and available.

Many have speculated that our ancestors routinely experimented with such psychoactive substances. In all probability, psychedelic mushrooms like Amanita muscaria and cannabis must have been very popular with them. These substances, when ingested give the persons who consumes them very vivid and intense visions, which led to deep and profound spiritual insights. The sense of wonderment and wisdom they had after such experiences might have led them to formulate the seeds of our collective mythology.

There is a mention of psychoactive substances in Indian and Persian traditions. In the Indian tradition, a mysterious drink or brew by the name of Soma is mentioned in Rigveda. It is described as the drink of the gods. In that text, it has been elevated to the status ‘god for gods’, and a position higher to that of Indra and other gods. The Rigveda, which has a complete section devoted to Soma, states:

We have drunk Soma and become immortal; we have attained the light, the Gods discovered.

Now what may foeman’s malice do to harm us? What, O Immortal, mortal man’s deception?

[Rigveda(8.48.3]”

 *) – Experimenting with new softwares, tools and mediums. Finalizing few scripts for short videos and educational documentaries. Update on delayed comic, video projects in first quarter of 2015. Thank you & Happy New Year!

New Podcasts from Comics Memories Series

dfwe67

Comic Artist, Writer, Translator Bharat Negi ji Tribute Podcast

भरत नेगी जी को समर्पित यह पॉडकास्ट, मेरा निवेदन है ज़रूर सुने और शेयर करें।

कुछ ऐसी स्थिति थी रिकॉर्ड करते समय की ठंड में ठिठुरते हुए अटक-अटक कर पर एकबार में यह पॉडकास्ट पूरी की है, आशा है पसंद आएगी। #freelancetalents #bharatnegi#trendster #mohitness #podcast

https://soundcloud.com/mohit-trendster/remembering-artist-bharat-negi

 12drt

पनौती अटैक (Comics Memories Podcast # 05) – Mohit Trendster

Ek bachche ka panauti bhara din jisme aakhirkar usko comics aur nanhe samrat ka sahara mila. 10 Minutes ki yeh podcast aapki khidmat mey pesh hai….

#india #comics #mohitness #trendster #freelancetalents #podcast #hindi

https://soundcloud.com/mohit-trendster/panauti-attack-comics-memories

– Mohit Trendster #mohitness

Soundcloud Channel:

Jhootha Na Sahi (ICUFC Comics)

jns1_phixr

झूठा ना सही

चित्र – आयुष झा 

परिकल्पना, कथा – मोहित शर्मा (ज़हन)

रंग, सुलेख – युद्धवीर सिंह #ICUFC #ICUFC_Comics
 
 
Bangla version translated by Soumendra Majumder – “Mithyer Mando Mithai” published by Bangla Books, Bangla PDF earlier this year.

Comics Memories Podcast Series – Mohit Trendster

Part # 1 (3 Minutes)
कॉमिक्स से जुड़े 2 मज़ेदार किस्से – मोहित शर्मा (ट्रेंडस्टर) Podcast
https://soundcloud.com/mohit-trendster/comics-memories-mohitness
Comics Memories (Part # 2) – Parmanu vs. Jaaduman 12:10 Minutes (Timeline: 1997)
Comics Memories (Part # 3) 5 Minutes [Timeline 2002-2003]
 Yahan Agra, Lucknow mey hue kuch vaakye baant raha hun aap sabke saath. Aasha hai aap sabko ye podcast pasand aayegi.
285658_420686677954755_776013202_n

The Aryanist Journal 2013 & 2014 Editions

42fd21c974faca33b92d61d9263ff35f

1. The Aryanist Journal # 01, Language: Hindi, English, 40 Pages (Published – October 2013)

the aryanist

The Aryanist Journal # 02

Language: English, ISBN: 9781311414564, Pages – 79

Cover – Jyoti Singh, Publishing Partner – Freelance Talents, Archaeology Online

*) – Readwhere
http://www.readwhere.com/read/390991/The-Aryanist-02/The-Aryanist-Journal-2

*) – Smashwords
https://www.smashwords.com/books/view/499743

*) – Archives
http://document.li/41vf

*) – Snacktools
http://share.snacktools.com/96B7A85C5A8/bhnfw39h

*) – Doc Droid
http://docdroid.net/mlxn

*) – Doc Stoc
http://www.docstoc.com/docs/173230978/The-Aryanist-Journal-_-02-_Freelance-Talents_

*) – 4Shared
http://www.4shared.com/office/MahN_wWHba/The_Aryanist_Journal__02__Free.html

*) – Scribd
https://www.scribd.com/doc/249441617/The-Aryanist-Journal-02-Freelance-Talents

*) – Mediafire
http://www.mediafire.com/view/n8jsaq3ccdjgvry/The_Aryanist_Journal_#_02_(Freelance_Talents).pdf

Also available – ebook3000, ISSUU, Pothi, drive and allied networks.

« Older entries Newer entries »